जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रामनगर पहुँच,करायी गई वीर नारियो व पूर्व सैनिकों की मीटिंग।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी व पूर्व सैनिक कल्याण एवम् उत्थान समिति के पदाधिकारियों द्वारा वीर नारियों व पूर्व सैनिकों की बैठक करी गयी,बैठक की अध्यक्षता पूर्व सैनिक कल्याण अध्यक्ष कुलवंत सिंह, ब्लॉक प्रतिनिधि चंद्र मोहन मनराल व सचिव भुवन सिंह डंगवाल द्वारा की गई,मीटिंग में सचिव नायक भुवन सिंह डंगवाल द्वारा मिलन केंद्र की समस्या को DM साहब के पास रखे गए मीटिंग के बारे मे बताया, जिस पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा अपने माध्यम से भी इस पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया व त्वरित कार्यवाही करते हुवे विश्राम गृह स्तिथ दुमंजिले हॉल का जीर्णोद्धार कर मिलन केंद्र बन्नाए जाने पर अपनी सहमति जताई,वही मीटिंग मे आये अन्य वीर नारियो व पूर्व सैनिकों द्वारा अपनी समस्याओं को सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल श्री जी एस बिष्ट के समक्ष रखा गया,जिसमें से कुछ समस्याओं का त्वरित ही निर्वारण कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्लाईवुड उद्योग में क्यूसीओ अनुपालन को बढ़ावा देने को BIS देहरादून की उद्योग बैठक।

 

 

 

,पूर्व सैनिक शंकर लाल मालधन द्वारा पुलिस भरती मे पूर्व सैनिको को आरक्षण प्राप्त ना होना बताया गया जिस पर अपनी तरफ से ेएक माँग पत्र जिला सैनिक कल्याण अधिकारी महोदय को प्रेषित कर शासन मे भेजनें की कार्यवाही की गयी,सचिव भुवन सिंह डंगवाल द्वारा उपनल की कई रिक्त पदों पर सही समय से भर्तियां ना होने की बात को सबके समक्ष रखा गया जिस पर उचित कार्यवाही की माँग की,अध्यक्ष कुलवंत रावत व ब्लॉक प्रतिनिधि चंद्र मोहन मनराल द्वारा वन रैंक वन पेंशन पर बात रखी गयी जिस पर आने वाली 30 अप्रेल को रैली का आयोजन व सांसद प्रतिनिधि को ज्ञापन देने की बात रखी गयी, साँथ ही अपने आस पास सभी को जानकारी देने हेतु अपील भी की,कर्नल बिष्ट द्वारा बताया गया जल्द ही आई कार्ड जैसी छोटी समस्या को ऑनलाइन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  GMFX GLOBAL LIMITED घोटाला: निवेश दोगुना करने का झांसा देकर 8.10 लाख की ठगी, कंपनी मालिक गिरफ्तार।

 

 

 

,जिला सैनिक अधिकारी द्वारा सी एस डी (कैंटीन)मे पहुंचे लोगो से वार्ता की व समस्याओ के बारे मे जानकारी ली,मीटिंग में उपाध्यक्ष दामोदर जोशी,ब्लॉक प्रतिनिधि सी एस मनराल,सदस्य संगठन,भगवत सिंह चौहान,बालम सिंह डंगवाल,मंगल सिंह रावत, हरेन्द्र सिंह बिष्ट,पूरन सिंह बिष्ट,आशा राम, वीर नारी सावित्री देवी,गीता देवी आदि कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *