कैची धाम में आस्था का सैलाब, SSP प्रह्लाद मीणा ने स्वयं संभाली कमान — ड्रोन व CCTV से चप्पे-चप्पे पर निगरानी।

कैची धाम में आस्था का सैलाब, SSP प्रह्लाद मीणा ने स्वयं संभाली कमान — ड्रोन व CCTV से चप्पे-चप्पे पर निगरानी।
ख़बर शेयर करें -

कैची धाम में आस्था का सैलाब, SSP प्रह्लाद मीणा ने स्वयं संभाली कमान — ड्रोन व CCTV से चप्पे-चप्पे पर निगरानी।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, 15 जून 2025।
श्री नीम करौली बाबा जी के कैची धाम स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी है। इस भव्य आयोजन की व्यवस्थाओं की कमान स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने संभाली हुई है। उन्होंने मौके पर मौजूद रहकर दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगमता सुनिश्चित की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में जनसेवा कैंपों का रिकॉर्ड, 459 कैंपों में 3.68 लाख से अधिक लोगों को मिला सीधा लाभ

सुरक्षा और व्यवस्था का अद्वितीय समन्वय
पूरे आयोजन के दौरान नैनीताल पुलिस द्वारा की गई व्यवस्थाएं अनुकरणीय रही हैं। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पल–पल की निगरानी की जा रही है, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो। सभी राजपत्रित अधिकारी और पुलिस कर्मी मौके पर डटे हुए हैं और यातायात से लेकर दर्शन की कतारों तक हर पहलू पर नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  *🇮🇳 नैनीताल पुलिस के तत्वावधान में 77वें गणतन्त्र दिवस की भव्य परेड, आयुक्त कुमाऊँ रहेंगे मुख्य अतिथि* *रैतिक परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति* *SSP डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने की जनसहभागिता की अपील*

खोया-पाया केंद्र बना मददगार
भीड़भाड़ में खो जाने वाले बच्चों, पर्स, मोबाइल और परिजनों को मिलवाने में पुलिस का खोया-पाया केंद्र अत्यंत प्रभावी सिद्ध हो रहा है। अब तक 16 से अधिक मामलों में नैनीताल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर लोगों को उनके परिजनों या सामान से मिलाया है। परिजनों से मिलने के बाद लोगों के चेहरों पर राहत और खुशी देखते ही बन रही है। श्रद्धालुओं ने नैनीताल पुलिस का आभार भी जताया।

यह भी पढ़ें 👉  एक दिन में 17 कैम्प, 9,674 लोगों की सहभागिता—जनसेवा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण

श्रद्धालु कर रहे सराहना
श्रद्धालु कतारबद्ध दर्शन और सुगम यातायात व्यवस्था से बेहद संतुष्ट नजर आ रहे हैं। कंट्रोल रूम से समय-समय पर लाउडस्पीकर से घोषणाएं कराई जा रही हैं, जिससे लोगों को दिशा-निर्देश दिए जा सकें और भीड़ नियंत्रित रहे।

नैनीताल पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी सूचना के अनुसार, पूरे आयोजन को शांतिपूर्वक और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ हैं और पुलिस बल मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रहा है।