हैवानियत की हदें पार: प्रेमिका का गला घोंटा, सिर काट जंगल में फेंका।

हैवानियत की हदें पार: प्रेमिका का गला घोंटा, सिर काट जंगल में फेंका।
ख़बर शेयर करें -

हैवानियत की हदें पार: प्रेमिका का गला घोंटा, सिर काट जंगल में फेंका।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

यमुनानगर में एक सनसनीखेज और रूह कंपा देने वाला हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक युवती की निर्मम हत्या के आरोप में उसके लिव-इन पार्टनर बिलाल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने जो खुलासे किए हैं, उन्होंने पुलिस को भी झकझोर कर रख दिया।

पुलिस के अनुसार आरोपी बिलाल और मृतका उमा लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। इसी बीच बिलाल की शादी कहीं और तय हो गई थी और उसका निकाह 14 दिसंबर को होना था। उमा लगातार उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जिससे वह परेशान हो चुका था। इसी से छुटकारा पाने के लिए उसने उमा की हत्या की साजिश रची।

यह भी पढ़ें 👉  कोहरे का कहर: 7 बसें व 3 कारें टकराईं, आग लगने से 10 की मौत, 80 से अधिक घायल।

आरोपी ने बताया कि पिछले रविवार को वह उमा को घुमाने के बहाने कार में साथ लेकर गया। रास्ते में उसने कार की सीट बेल्ट से उमा का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद पहचान छिपाने और पुलिस से बचने के लिए उसने शव का सिर धड़ से अलग कर दिया और कपड़े भी उतार दिए।

यह भी पढ़ें 👉  रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी बाइक; तीन की मौत, एक गंभीर।

बिलाल ने उमा के धड़ को पांवटा हाईवे के पास बहादुरपुर स्थित पॉपुलर पेड़ की नर्सरी में फेंक दिया, जबकि कटा हुआ सिर कलेसर जंगल में इस नीयत से फेंका कि जंगली जानवर उसे खा जाएं। हालांकि रविवार को हिमाचल-हरियाणा सीमा पर लालढांग के पास पॉलीथिन में बंद महिला का सिर बरामद कर लिया गया।

यमुनानगर के एसपी कमलदीप ने बताया कि 7 दिसंबर को प्रतापनगर क्षेत्र के बहादुरपुर गांव स्थित नर्सरी में महिला का सिर कटा हुआ नग्न शव मिला था, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास सहारनपुर नंबर की एक कार देखी गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस हथिनीकुंड तक पहुंची और वहां से कुछ मोबाइल नंबर ट्रेस किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  SSP मंजूनाथ टी.सी. की सख्ती से रामनगर में दो बड़ी चोरी का खुलासा,  शादी समारोह में बिन बुलाए मेहमान बनकर उड़े 12 लाख नकद व जेवर, दूसरी वारदात में 30 लाख का माल बरामद।

तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस शनिवार को नकुड़ थाना क्षेत्र के टिडोली गांव पहुंची, जहां से आरोपी बिलाल को गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार दोपहर को सीआईए टीम आरोपी को घटनास्थल पर लेकर पहुंची और उसकी निशानदेही पर कटा हुआ सिर बरामद किया गया। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।