तीन डाककर्मियो के स्थानान्तरण पर उन्हे भावभीनि विदाई दी।

ख़बर शेयर करें -

तीन डाककर्मियो के स्थानान्तरण पर उन्हे भावभीनि विदाई दी।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। डाकघर की स्थानीय मुख्य शाखा से तीन डाककर्मियो के स्थानातंरण पर उन्हे भावभीनि विदाई दी गयी। शनिवार को रानीखेत रोड स्थित डाकघर मे समपन्न संक्षिप्त विदाई कार्यक्रम मे यहॉ से अलग-2 स्थानो पर स्थानातंरण होकर जाने वाले पोस्टमैन आर्दश कुमार यादव, डाककर्मी सुषमा डोभाल व प्रीति के द्वारा अपने सेवाकाल किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन फील्ड एकेडमी में प्रथम जीएफए कप का भव्य आयोजन, 21 विद्यालयों ने लिया भाग।

 

 

 

बेहतरीन व सराहनीय कार्यो की प्रशंसा करते हुये पोस्ट मास्टर गुलजार हुसैन व समाजसेवी डॉ. जफर सैफी के द्वारा तीनो को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामीण समस्याओं के समाधान हेतु समाज कल्याण विभाग का तत्पर प्रयास।

 

 

 

इस मौके पर समाजसेवी डॉ. जफर सैफी, हेड पोस्ट मास्टर गुलजार हुसैन, रमेश खुल्वे, यतेन्द्र यादव, पंकज मिश्रा, हर्षपाल सिंह, हेम लता, मनोज कुमार, चन्द्रशेखर गोस्वामी, वेद प्रकाश, गुरूचरण सिंह, संजय, गुलशन महाराज, दलवीर सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि डाककर्मी मौजूद रहे।