वीवीआईपी भ्रमण के दौरान आज जनपद उधमसिंहनगर में सभी प्रकार के भारी वाहन संपूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।

ख़बर शेयर करें -

वीवीआईपी भ्रमण के दौरान आज जनपद उधमसिंहनगर में सभी प्रकार के भारी वाहन संपूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी महोदय के आदेशानुसार दिनांक 12/10/2023 को जनपद में भारी वाहनों को सम्पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।*

यह भी पढ़ें 👉  आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने किया 23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का समापन।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार की सुरक्षा एवं कन्टीजेन्सी रूट के तहत रूद्रपुर की यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत दिनांक 12.10.2023 की प्रातः 07:00- बजे से अग्रिम आदेश तक जनपद में अन्तर राज्यीय व अन्तर जनपदीय बार्डरों से एवं जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों के अर्न्तगत समस्त प्रकार के भारी वाहन / माल वाहनों का प्रवेश निषेध (नो इन्ट्री ) किया जाता है एवं कन्टीजेन्सी रूट में किसी भी प्रकार का वाहन खड़ा नहीं होगा। जो भारी वाहन (माल वाहन) जहां पर है, वही पर तटस्थ रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  वैश्य समाज हमेशा सरकार के साथ मिलकर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगाः मुख्यमंत्री।

 

 

 

*जनपद के एस०एस० हॉस्पिटल सितारगंज, सरकडा बार्डर सितारगंज, बरा चौकी, पुलभटटा बार्डर, लालपुर टोल टैक्स, आदित्य चौक इन्टार्क फैक्ट्री के पास किच्छा, तुलसीद्वार, तीनपानी तिराहा, रामपुर बार्डर, तेल मिल तिराहा, जाफरपुर मोड, महतोश मोड, मोतियापुर, दिनेशपुर मोड रूद्रपुर में विशेषतया भारी वाहनों को पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा।*

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर पूरे राज्य में प्रतिबंधित औषधियों की बिक्री और वितरण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई।

 

 

 

*अति आवश्यकीय सेवाओं (जैसे दूध, तेल टैंकर एवं धान के वाहन) का आवागमन यथावत रहेगा।*

*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*