“मालधन मंडल शक्ति केंद्र में बूथ कार्यकर्ता बैठक।

ख़बर शेयर करें -

“मालधन मंडल शक्ति केंद्र में बूथ कार्यकर्ता बैठक।

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

मालधन मंडल शक्ति केंद्र, चंद्र नगर में मंडल अध्यक्ष दीपा भारती  की अध्यक्षता में पांचो बूथो की बैठक की गई, मुख्यअतिथि शिशुपाल रावत उपस्थित थे, बैठक में पूर्व दर्जा मंत्री माननीय हरीश दफोटी, जिला एससीपी सदस्य महेश पंडित, महामंत्री जगदीश खंतवाल, महामंत्री जितेश टम्टा, वरिष्ठ डोरीलाल, मीडिया प्रभारी एडवोकेट संदीप खंतवाल, वरिष्ठ मोहनलाल आर्य, पूर्व महामंत्री, के सी बोकाडिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार, किसान मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र खंतवाल,

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ के दीदार से अभिभूत हुए मुख्य न्यायाधीश।

 

 

 

महिला मोर्चा अध्यक्ष राधा देवी, उपाध्यक्ष राधा देवी, ग्राम प्रधान संजय कुमार , सुंदर सिंह, के के भाई, एवं सभी बूथो के अध्यक्ष, कार्यकर्ता उपस्थित थे आम आदमी पार्टी के मालधन के उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार (चंकी) व युवा अध्यक्ष दीपक कुमार ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की माननीय शिशुपाल रावत ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की भारी बहुमत से माननीय अनिल बलूनी को जिताना है। रावत ने कहा कि अनिल बलूनी के सांसद बनने के बाद क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा।